जोश व उमंग से लोगों ने नये साल के पहले दिन को यादगार बना दिया. शांतिपूर्वक बीते साल के पहले दिन लोगों ने परिवार व मित्रों के साथ जमकर खुशियां बांटी. हर पिकनिक स्पॉट व मनोरम स्थल लोगों से गुलजार रहे. हर तरफ जश्न का माहौल दिखा. कई ने सैर सपाटे तो कई ने पूजा पाठ कर नये साल की शुरुआत की.
हालांकि शहर की गलियां पूरी तरह शांत रही. सभी लोग शहर से दूर प्रकृति की गोद में नये साल की शुरुआत की. साल के पहले दिन वीरान रहने वाला शहर का बाहरी इलाका गुलजार रहा, जबकि हर दिन गुलजार रहने वाली शहर की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा.
साहिबगंज : नव वर्ष के आगमन पर युवाओं की खुशियां देखती बन रही थी. युवा-युवतियां, बच्चे, वृद्ध व महिलाओं अपने अपने अंदाज में नववर्ष मनाया.वहीं युवा दिन भर गीत-संगीत की धुन पर थिरकते रहे. युवा अपने साथियों के साथ पिकनिक स्थल पर शाम तक जमे रहे.
हालांकि बादलों की लुका छिपी ने युवाओं को कुछ देर के लिये उदास जरूर किया. फिर मौसम खुलते ही युवाओं का चेहरा खिलखिला उठा. आम लोगों ने जगह-जगह पिकनिक स्पॉट पर जाकर नववर्ष पर पिकनिक का आनंद लिया. वहीं साउंड बॉक्स की धुन पर कई जगह युवाओं ने खूब धमाल किया.