आठ अप्रैल से सात मई तक चलेगा मेला
Advertisement
रामनवमी मेला को लेकर किया जगह का चयन
आठ अप्रैल से सात मई तक चलेगा मेला बंगाल व बिहार के श्रद्धालुओं की रहेगी विशेष व्यवस्था पतना : राजमहल की पहाड़ी पर स्थित माता विंदुवासिनी मंदिर में श्री-श्री रामनवमी महोत्सव पर आठ अप्रैल से सात मई तक चलनेवाले मेले को लेकर रामनवमी महोत्सव समिति ने मेले में लगनेवाले खेल-तमाशे की दुकान, मनिहारी दुकान, होटल, […]
बंगाल व बिहार के श्रद्धालुओं की रहेगी विशेष व्यवस्था
पतना : राजमहल की पहाड़ी पर स्थित माता विंदुवासिनी मंदिर में श्री-श्री रामनवमी महोत्सव पर आठ अप्रैल से सात मई तक चलनेवाले मेले को लेकर रामनवमी महोत्सव समिति ने मेले में लगनेवाले खेल-तमाशे की दुकान, मनिहारी दुकान, होटल, रेस्टुरेंट, लोहे की दुकान, फर्नीचर की दुकान सहित अन्य दुकानों को लगाने के लिए समिति की ओर से जगह का चयन बुधवार को किया गया. मेला प्रभारी चांदु सोरेन ने बताया कि पश्चिम बंगाल व बिहार से मेले में आये लोगों के लिये समुचित व्यवस्था हो. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है.
कब-कब है कार्यक्रम : रामनवमी महोत्सव में होने वाले शतचंडी महायज्ञ का कलश स्थापना आठ अप्रैल शुक्रवार,11 अप्रैल पंचमी यज्ञ आरंभ व रूद्राभिषेक,12 अप्रैल षष्ठी कन्या पूजा,13 अप्रैल सप्तमी यज्ञ आहुति व कन्या पूजा,14 अप्रैल महाअष्टमी,निशि पूजा,151 कुंआरी कन्या पूजा व महाआरती,15 अप्रैल महानौवीं यज्ञ पूर्णाहूति,ब्राह्मण भोजन, श्री-श्री महावीर झंडा का नगर परिभ्रमण,16 अप्रैल दशमी आदिवासी मेला,सांस्कृतिक सम्मेलन के अलावे नित्य प्रात: संध्या भजन,कीर्तन,आरती व बनारस व अयोध्या से आये साधु-संतों के द्वारा प्रवचन होगा.
क्या-क्या पहुुंचेंगे मेले में : सर्कस, टावर झुला, नौका, ब्रेक डांस, टॉय ट्रेन, मिक्की माउस, भूत बंगला, जादू घर, थियेटर, चित्रहार, भुलभुलैया, मौत का कुआं के अलावा अन्य खेल-तमाशे मेले का शोभा बढ़ायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement