मंडरो : मिर्जाचौकी खनन चेकनाका पर बीती रात चेकनाका पर मौजूद कर्मी द्वारा चार ओवर लोडड ट्रक (डीआर 06 जी 8467, डीआर06 जीडी 2269, बीआर 06 जीबी 0351, अप 53 टी 8654) जब्त किया गया. जानकारी के मुताबिक चेकनाका कर्मी ने जब चालान की जांच की तो उसमें स्ट्रोल स्टोल मेटेरियल कह कर चालान काटा गया था.
जबकि उस पर स्टोन चिप्स लदा था. सभी जब्त ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है. मालूम हो कि मिर्जाचौकी खनन चेकनाका बुधवार से ही सीसीटीवी कैमरा लगाकर संचालित किया जा रहा है. उधर एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल ने खनन चेकनाका पर मौजूद कर्मियों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि खनन चेकनाका से ओवर लोडेड वाहन नहीं जाना चाहिए.