तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के पडरिया पंचायत अंतर्गत मुरली पहाड़ स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन कथावाचक बाल शुक सनातन जी महारज द्वारा कथा प्रस्तुत किया गया. कथावाचक ने पुतनावद, माखान चोरी लीला,
गोवर्धन सहित अन्य भगवान की लीलाओं का वर्णन किया. कहा की भगवान के नाम के जप से ही कलीयुग में मुक्ति संभव है. मौके पर सौरभ तिवारी, चंदन सिंह, शिव कुमार, मंटु महतो, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.