Advertisement
राजमहल से मानिकचक तक गंगा पुल
राजमहल : सीएम रघुवर दास ने किया राजकीय माघी मेले का उद्घाटन, कहा राजमहल (साहिबगंज) : सोमवार को राजमहल गंगा घाट पर लग रहे राजकीय माघी मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राजमहल के नारायणपुर से बिहार के मानिकचक तक गंगा पुल […]
राजमहल : सीएम रघुवर दास ने किया राजकीय माघी मेले का उद्घाटन, कहा
राजमहल (साहिबगंज) : सोमवार को राजमहल गंगा घाट पर लग रहे राजकीय माघी मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राजमहल के नारायणपुर से बिहार के मानिकचक तक गंगा पुल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय माघी मेला को लेकर राज्यस्तरीय मेला प्राधिकार का गठन किया जायेगा. इससे मेले को अपनी पहचान मिलेगी.
झारखंड में गंगा सफाई मेें करें सहयोग
सीएम ने कहा : झारखंड को 83 किलोमीटर की गंगा मिलने का सौभाग्य प्राप्त है. गंगा हमारी संस्कृति व सभ्यता है. जनता से अपील है कि गंगा काे स्वच्छ रखने में सरकार को सहयोग करें. सरकार अवश्य विकास करेगी. मार्च में प्रधानमंत्री साहिबगंज में गंगा पुल व बंदरगाह का शिलान्यास करेंगे. इससे पूर्व सीएम ने गंगा पूजन किया. पुरोहित ऋषिकांत दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कराया.
नौकरशाह के भरोसे नहीं होगा विकास : रघुवर दास ने कहा कि आजादी के 69 वर्ष बीत जाने के बाद भी झारखंड का विकास नहीं हुआ है. नौकरशाह के भरोसे विकास थम गया था. आम आदमी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं. सरकार द्वारा चार वर्षों के अंदर झारखंड को भारत का विकसित राज्य बनाया जायेगा. जनता का सहयोग से राज्य का विकास होगा.
अशिक्षा के कारण पिछड़ा है संतालपरगना : सीएम ने कहा कि संतालपरगना में 24 प्रतिशत लोग अशिक्षितहैं. अशिक्षा के कारण आज भी संताल परगना पिछड़ा है. राजनीति दल के लोग गुमराह कर हड़िया दारू पिलाकर राजनीति करते आये हैं. उन्होंने आदिवासी समाज के बच्चों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति जागरुक होकर शिक्षा ग्रहण करें और पुराने नियमों को तोड़कर विकास की ओर अग्रसर बढ़े.
ये भी थे उपस्थित : उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद विजय हांसदा, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, बोरियो विधायक ताला मरांडी, डीआइजी देव बिहारी शर्मा, उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी प्रेमकांत झा, डीआरडीए श्रीपति गिरी, एसडीओ चिंटु दोराई बुरु, डीएसपी अनुदीप सिंह, भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement