साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज निवासी छैबर उर्फ छावर यादव ने गुरुवार को एसपी को आवेदन देकर कूड़ा-करकट गिराने एवं धमकाते हुए जान से मार देने के संबंध में सात सहित अन्य पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है.
सौंपे पत्र में उन्होंने कहा कि देवनाथ यादव, शेषनाथ यादव, अमरनाथ यादव, लोकनाथ यादव, रामजी यादव, सुनील यादव, अमित यादव, अनिल यादव व मनीष यादव सहित अन्य उनकी जमीन पर कूड़ा-करकट गिरा रहे थे. मना किया तो वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. वहीं मोबाइल व दो हजार रुपये भी छीन लिये और जान से मारने की धमकी दी. इधर एसपी सुनील भास्कर ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.