मंडरो : प्रखंड दिवस के अवसर पर मंडरो में आयोजित जनता दरबार में बीडीओ रोशन कुमार ने कहा कि जनता अपनी समस्याओं को रखें हर संभव निदान किया जायेगा. जनता दरबार की अध्यक्षता भी बीडीओ कर रहे थे.
मौके पर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पेयजल का मुद्दा छाया रहा. वहीं कई प्रकार की समस्याओं को लेकर दर्जनों आवेदन दिये गये. बीडीओ ने सभी आवेदन पर न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राधा यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय, प्रमुख अग्नेश किस्कू, उपप्रमुख सुशील सोरेन, सीडीपीओ अनीता कुमारी, मंडरो चिकित्सा पदाधिकारी एनएन सिंह, मुखिया अनिल मरांडी, संजय टुडू, गुमाय टुडू, मीना पहाड़िन, सुपरवाइजर किरण कुमारी, शांति हांसदा आदि उपस्थित थे.