29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी का मास्टर माइंड सहित एक गिरफ्तार

घटना में शामिल तीसरा अपराधी अब भी गिरफ्त से दूर मास्टर माइंड की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद बरहेट : बरहेट थाना कांड संख्या 04/16 मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बरहेट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इस संबंध में साहिबगंज पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ प्रसाद ने बरहेट थाना परिसर में प्रेस वार्ता […]

घटना में शामिल तीसरा अपराधी अब भी गिरफ्त से दूर

मास्टर माइंड की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद
बरहेट : बरहेट थाना कांड संख्या 04/16 मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बरहेट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इस संबंध में साहिबगंज पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ प्रसाद ने बरहेट थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना का मास्टर माइंड नियाज अंसारी उर्फ छोटू है.
जो अपने दो साथी बरहेट कुम्हार टोली के राकेश पंडित एवं गुप्ता टोला के बिहारी यादव के सहयोग से बरहेट संथाली के जियाउल अंसारी घटना को अंजाम दिया. तीनों ने मिलकर होंडा मोटरसाइकिल जिसका इंजन नंबर आईसी36ई731817 गाड़ी नंबर जेएच18ई/6972को बरहेट बाजार के नवाब चौक स्थित मस्जिद के पास से गायब कर दिया था. जिसे बिहारी यादव ने पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचने का प्रयास किया.
लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस दबिश के कारण गाड़ी को बरहेट-बरहरवा मुख्य सड़क के किनारे रघुनाथपुर पहाड़ी की झाड़ी में छिपा दिया. जो मास्टर माइंड नियाज अंसारी की निशानदेही से बरामद किया गया. घटना में शामिल बिहारी यादव फरार है. जबकि नियाज एवं राकेश की गिरफ्तारी की गयी है. बताया कि नियाज जियाउर अंसारी के दुकान में काम करता था. इसी दौरान लगभग दो माह पूर्व उसने मोटरसाइकिल की एक चाबी गायब कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें