साहिबगंज : मासिक अपराध गोष्ठी में सोमवार को एसपी सुनील भास्कर ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा है कि जेल से छूटे अपराधी पर भी पैनी नजर रखें. ऐसे अपराधियों की सूची जेल प्रशासन व एपीपी से ले लें सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि सीसीटीएन के तहत सभी थानों में ऑन लाइन एफआइआर दर्ज करें. हत्या, डकैती, लूट के मामले को थाना प्रभारी अपने स्तर से जांच करें.
सरस्वती पूजा को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही. जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यवस्था करने की बात कही. सीमाई क्षेत्र पर हो रहे जाली नोट के धंधे व अफीम की खेती पर नजर रखने का निर्देश दिया. बैठक में जनवरी माह में दर्ज 68 मामलों की समीक्षा की. साथ ही कहा हर हाल में अपने क्षेत्र में आपराधिक मामलाें में कमी लायें एवं जो भी अपराधी फरार है उसे पकड़कर कार्रवाई करें. रात्रि में गश्ती लगाने का भी निर्देश दिया. मौके पर सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह, इंस्पैक्टर जीपी सिंह, अजीत कुमार, सहित जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
वहीं बाद में पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें हवलदार के प्रमोशन होने के बाद भी वेतन नहीं मिलने पर चर्चा की गयी. जिसमें पुलिस के जन कल्याण पर भी चर्चा की गयी. मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष तपन दूबे, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जनार्दन सिंह, सहित कई पुलिस कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे.