Advertisement
निर्भीक होकर करें मतदान : डीसी
साहिबगंज : मतदाता निर्भीक होकर मतदान में हिस्सा लें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने साहिबगंज महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पंचायत व लोक सभा, विधानसभा का चुनाव हुआ. इसमें 76 प्रतिशत तक मतदान हुआ. आपलोग नये मतदाता हैं. आने वाले चुनाव में जरूर […]
साहिबगंज : मतदाता निर्भीक होकर मतदान में हिस्सा लें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने साहिबगंज महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पंचायत व लोक सभा, विधानसभा का चुनाव हुआ. इसमें 76 प्रतिशत तक मतदान हुआ.
आपलोग नये मतदाता हैं. आने वाले चुनाव में जरूर हिस्सा लें. एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि हर हाल में लोगों को आगे आना होगा. इस दौरान 11 नये मतदाताओं को पहचान पत्र दिया गया. इसके पूर्व साहिबगंज रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट से मतदाता जागरूकमा रैली को डीसी व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की. रैली जेएनराय रोड, नगर थाना, बाटा रोड, पटेल चौक, स्टेशन रोड, होते हुए कॉलेज पहुंची. यहां मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी.
कार्यक्रम को प्राचार्य सिकंदर यादव, प्रो रंजीत सिंह, कल्याणी कुमारी, श्रीपति गिरि, भाजपा नेता गणेश तिवारी, सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर डीपीआरओ रामनिवास सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अमित प्रकाश, डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, राजेश यादव, योगेश यादव, बोदी सिन्हा, नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, एनवाईके समन्वयक बलराम दास आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement