18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की परेशानी से भाजपा सरकार को कोई सरोकार नहीं : सांसद

साहिबगंज : राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को साहिबगंज परिसदन में पत्रकार वार्ता में कहा है कि जनता की परेशानी से वर्तमान भाजपा सरकार को कोई लेना देना नहीं है. राजमहल लोकसभा में एक मात्र उद्योग पत्थर उद्योग है. जिस पर सरकार हिटलर के माफिक रवैया अपना रही है. पाकुड़ में पैनम कोल […]

साहिबगंज : राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को साहिबगंज परिसदन में पत्रकार वार्ता में कहा है कि जनता की परेशानी से वर्तमान भाजपा सरकार को कोई लेना देना नहीं है. राजमहल लोकसभा में एक मात्र उद्योग पत्थर उद्योग है. जिस पर सरकार हिटलर के माफिक रवैया अपना रही है. पाकुड़ में पैनम कोल माइंस का बंद होना और 200 से 300 क्रेशरों का बंद होने से क्षेत्र में हजारों मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

कानून व्यवस्था लोगों के हित में बढ़िया होना चाहिए. केवल ईसी को लेकर सभी खदानों और क्रशर को बंद करना उचित नहीं है. जब ईसी प्रमाण पत्र कोई कई कमेटी नहीं बनी तो ऐसे में ईसी प्रमाण पत्र कैसे बनाया जायेगा. सभी व्यापारी ईसी लेने को इच्छुक हैं लेकिन सरकारी मिशनरी देने को तैयार नही हैं. इस उद्योग धंधा के चौपट होने से लोगों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गंगा पुल के निविदा फाइनल होने की खबर पर उन्होंने कहा कि अच्छी खबर है पर पूरी मांगें नही हैं

इस पुल के साथ रेलपुल का भी टेंडर होता तो ज्यादा खुशी होती. चूंकि पूर्व से साहिबगंज गंगा नदी मे रेल सह सड़क पुल की मांग होती रही है. पत्थर उद्योग के लिये यदि सरकार कोई सुगम रास्ता जल्द नहीं निकालती है तो विपक्षी होने के नाते हम अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. मौके पर सुरेंद्र यादव, अजमत हुसैन, अशोक यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें