18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित हो रसोई गैस की आपूर्ति

साहिबगंज : स्थानीय स्वास्तिक गैस डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा रसोई गैस उपभोक्ताओं को आज भी मानसिक, शारीरिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनके द्वारा रसोई गैस की जानबूझ कर किल्लत उत्पन्न की जा रही है. इसी मामले को लेकर संघ के सचिव प्रमोद पांडे ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना के महाप्रंबधक उदय […]

साहिबगंज : स्थानीय स्वास्तिक गैस डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा रसोई गैस उपभोक्ताओं को आज भी मानसिक, शारीरिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनके द्वारा रसोई गैस की जानबूझ कर किल्लत उत्पन्न की जा रही है.

इसी मामले को लेकर संघ के सचिव प्रमोद पांडे ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना के महाप्रंबधक उदय कुमार से व्यक्तिगत मिलकर सारे समस्याओं से अवगत कराया. सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि स्थानीय गैस वितरक किस प्रकार उपभोक्ताओं को प्रताड़ित कर रहे है. सर्वप्रथम 21 दिनों के बाद नंबर लगाने की बाध्यता न होने के बावजूद ऐसा किया जा रहा है.

उन्होंने इस बिंदु पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी कोई बाध्यता नहीं है. दूसरे नाम एवं पते में भूल सुधार होता है. साहिबगंज में गैस वितरण नहीं कर रहे है. मोबाइल या एसएमएस द्वारा नंबर लगाने के 48 घंटे के अंदर गैस एजेंसी द्वारा गैस देने का प्रावधान है. इसके बावजूद यहां होम डिलिवरी नहीं किया जा रहा है.

साथ ही नया गैस कनेक्शन भी नहीं दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज की अध्यक्षता में 10 अक्तूबर की बैठक में स्थानीय गैस वितरक बीडी सिंह ने कहा था कि 11 नवंबर तक किसी भी स्थिति में बैक लॉक समाप्त कर उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी किया जायेगा. लेकिन यह समस्या यथावत बनी हुई है. महाप्रबंधक आइओसीएल पटना ने इन समस्याओं को सुनकर गंभीरता से लेते हुए दिसंबर तक इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक देवघर संतोष कुमार ने कहा कि वहां की शिकायत मिल रही है. उपर के वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है. वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें