दायरे से बाहर के लोग भी उठा रहे लाभ
Advertisement
एसडीओ साहब! नहीं मिल रहा है खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ
दायरे से बाहर के लोग भी उठा रहे लाभ नहीं खुल रहा समय पर राशन दुकान ज्यादा पैसा ले कर कम दिया जा रहा है अनाज साहिबगंज : सदर अनुमंडल क्षेत्र में अक्सर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण को लेकर हंगामा होता रहा है. लाभुकों का कहना है कि राशन कार्ड बनाने में […]
नहीं खुल रहा समय पर राशन दुकान
ज्यादा पैसा ले कर कम दिया जा रहा है अनाज
साहिबगंज : सदर अनुमंडल क्षेत्र में अक्सर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण को लेकर हंगामा होता रहा है. लाभुकों का कहना है कि राशन कार्ड बनाने में अनियमितता बरती गयी है. लाभुकों का आरोप है कि गरीबों के बीच बंटने वाला अनाज अमीरों के बीच बांटा जा रहा है. अधिकांश लोग जो पूर्व में राशन प्रणाली का लाभ उठा रहे थे इस बार उन्हे खाद्य सुरक्षा के दायरे के बाहर छोड़ दिया गया है.
जिसके चलते आये दिन डीसी, एसडीओ, ब्लॉक कार्यालय पर प्रभावित लोग प्रदर्शन व हंगामा कर रहे हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा छूटे लोगों को जोड़ने व जोड़े गये गलत लोगों को कार्ड सरेंडर करने कहा जा रहा है. इधर अधिकांश राशन दुकानदार द्वारा समय पर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक दुकान खोलने का निर्धारित समय का पालन नहीं किया जा रहा है. अधिकांश राशन दुकान द्वारा ज्यादा पैसा लेकर कम राशन देने की शिकायत आ रही है. अनुमंडल क्षेत्र के लोग नये एसडीओ से आस लगाये बैठे हैं कि इनके कार्यकाल में राशन वितरण प्रणाली पटरी पर आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement