18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुखिया को दिलायी शपथ

बरहरवा/बरहेट/उधवा/पतना : बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत सें रामा उरांव व विंदुपाड़ा से मजीबुर रहमान उपमुखिया निर्वाचित घोषित किये गये. इनलोगों को अंचलाधिकारी विनोद राम ने शपथ दिलायी. वहीं मिर्जापुर से आलमगीर आलम व कालू से काकोली देवी को उपमुखिया निर्वाचित घोषित किया गया. इनलोगों को बीडीओ सदानंद महतो ने शपथ दिलायी. वहीं खिजुरखाल […]

बरहरवा/बरहेट/उधवा/पतना : बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत सें रामा उरांव व विंदुपाड़ा से मजीबुर रहमान उपमुखिया निर्वाचित घोषित किये गये. इनलोगों को अंचलाधिकारी विनोद राम ने शपथ दिलायी. वहीं मिर्जापुर से आलमगीर आलम व कालू से काकोली देवी को उपमुखिया निर्वाचित घोषित किया गया.

इनलोगों को बीडीओ सदानंद महतो ने शपथ दिलायी. वहीं खिजुरखाल पंचायत से तालामय टुडू, बरहेट संथाली उत्तरी से शहनवाज आलम उपमुखिया निर्वाचित हुए. बद में उन्हें शपथ दिलायी गयी. उधवा प्रखंड के कटहलबाड़ी पंचायत से अब्दुल रौफ व मोहनपुर से ओमप्रकाश साहा निर्विरोध उपमुखिया चुने गये. वहीं पश्चिमी उधवा से अफरोजा बेगम निर्विरोध व पतौड़ा से सोनम मृद्धा बीवी उपमुखिया निर्वाचित हुए. इन सभी को अंचलाधिकारी यामुन रविदास व बीडीओ विजय कुमार ने शपथ दिलायी.

इस दौरान मुखिया मोतीउर रहमान,भगवान राय, गोपीनंदन टुडू, अभय कुमार गुप्ता, बाबूधन हेंब्रम आदि थे. वहीं पतना के धरमपुर पंचायत से रेशमा मरांडी, बड़ा दिग्घी पंचायत से सुलेमान टुडू उपमुखिया निर्वाचित घोषित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें