साहिबगंज : झारखंड प्रदेश कृषक मित्र संघ की बैठक बुधवार को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में हरेंद्र कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मानदेय से संबंधित मांगों पर चर्चा की गयी. इस दौरान लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से पुन: मिलने का निर्णय लिया गया. बताया कि पिछले दिनों आश्वासन मिला था, कि सभी मांगें पूरी होंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
फरवरी माह में सभी कृषक मित्र झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे. सभी कृषक मित्र अपनी एकता को कायम रखते हुए साकारात्मक सोच के काम काम करेंगे. योजना बनाओ अभियान को सभी को जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में विपिन बिहारी, विनोद साह, कृष्ण कुमार मंडल, रघुवीर साह, अख्तर आलम, कर्पूरी ठाकुर, परिमल मंडल, रफीक आलम, दीपक घोष, रविकांत, ऋचु हेंब्रम, प्रेमचंद हेंब्रम, गोपाल यादव, रामनरेश साह, दुर्गा ठाकुर, विनोद हांसदा, सुनील रिख्यिासन, गोरा माल पहाड़िया, अनिल शर्मा, श्रवण शर्मा आदि थे.