साहिबगंज : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पदाधिकारी के कार्यालय में छापा मारने व क्रिकेट में हुए घपले के विरोध में शनिवार की संध्या 5 बजे आप कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा के समीप केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के विरोध में प्रदर्शन किया. मौके पर पार्टी के नवीन भगत ने कहा कि क्रिकेट का कचड़ा साफ करो.
अरुण जेटली को बर्खास्त करो. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजवाया. क्रम में आप के ललित स्वदेशी, जनार्दन साह, अवधेश कुमार, मंजर रजा, रामकिशन प्रसाद, मनोज गोंड, अवधेश, नंदकिशोर दिवान, सागीर, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.