साहिबगंज/मंडरो : स्थानीयता के मुद्दे को लेकर शनिवार को 26 संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया था. लेकिन इसका असर साहिबगंज जिले में मंडरो प्रखंड के अलावा कहीं नहीं दिखा. जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों मे अन्य दिनों की तरह वाहन, ट्रेन, बस की आवाजाही होते रही.
सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय व प्रतिष्ठान खुले रहे. एहतियात के तौर पर सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहे. बंद के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. एंबुलेंस, प्रेस, दूध, फल-सब्जी तथा विवाह कार्य में लगे वाहनों को मुक्त रखा गया था.