राजमहल : देश के लगभग 14 राज्यों में चोरी के घटना का अंजाम देने के बाद शटर कटर गिरोह राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के राजमहल व उधवा में शरण लेते हैं. शटर कटर गिरोह का कंट्रोल रूम के नाम से चर्चित प्यारपुर गांव में चोरों का सरगना रहता है. प्यारपुर के अलावा राजमहल व उधवा के लगभग 70 से 80 गांवों के बेरोजगारों को मोटी रकम का झांसा देकर ये माफिया चोरी के दलदल में धकेल दिये हैं.
एक आंकड़े के मुताबिक सभी वर्ष 2015 में राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में चोरी की ज्वेलरी, मोबाइल सहित नगद राशि व चोरों की तालाश में 14 राज्यों की पुलिस लगभग 150 बार आ चुकी है. राज्यों से चोरी हुई लगभग 200 किलो सोना राजमहल व उधवा क्षेत्र में लाया गया है.