ओके :: पांच माह से खराब है पड़ी है स्ट्रीट लाइट नगर पंचायत स्थित वार्ड एक और दो का हालनालों की सफाई नहीं होने से निकलती है सड़ांधफोटो है :1. खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट.प्रतिनिधि, राजमहल. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 1 व वार्ड 2 स्थित रामघाट से इमामबाड़ा तक की सड़क में शाम ढलते ही धुप्प अंधेरा छाया रहता है. मोबाइल व टॉर्च की रोशनी जलाकर घर जाते हैं मुहल्लेवासी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 5 माह से 10 बिजली के खंभों में स्ट्रीट लाइट लगी थी. लाइट ठीक कराने के लिए कई बार अधिकारियों व नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गयी थी. बावजूद इसके कोई पहल नहीं हो पायी है.नाला का भी हालत है खराब मुहल्लेवासियाें ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से मुहल्ले के नाला की सफाई नहीं हुई है. जाम के कारण नाला से सड़ांध निकलती रहती है. नाला में कई जगह प्लेट टूटे रहने के कारण लोंगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.क्या कहती है उपाध्यक्ष :नगर पंचायत उपाध्यक्ष बेगम हसीना जहान ने कहा की दोनों वार्ड के वार्ड आयुक्तों से जानकारी लेकर जनसुविधा बहाल की जायेगी. क्या कहते है लोग :फोटो है : 2. कुमुद राय ने कहा कि बिजली के खंभे की लाइट पिछले पांच माह से खराब है. नगर पंचायत के उदासीन रवैया के कारण लोग परेशान है.3. गगन बापू ने कहा की नाला बनने के उपरांत अभी तक एक बार भी नपं कार्यालय द्वारा नाले की सफाई नहीं करायी गयी है. लोगों का जीना दुभर है. 4. मुकेश राय ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया के कारण आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.5. रमेश राय ने कहा कि नाला का प्लेट टूटा रहने और स्ट्रीट लाइट खराब रहने के कारण आये दिन लोग नाले में गिर जाते हैं.
BREAKING NEWS
??? :: ???? ??? ?? ???? ?? ???? ?? ??????? ????
ओके :: पांच माह से खराब है पड़ी है स्ट्रीट लाइट नगर पंचायत स्थित वार्ड एक और दो का हालनालों की सफाई नहीं होने से निकलती है सड़ांधफोटो है :1. खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट.प्रतिनिधि, राजमहल. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 1 व वार्ड 2 स्थित रामघाट से इमामबाड़ा तक की सड़क में शाम ढलते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement