मनरेगा कर्मियों ने मांगों के समर्थन में किया हड़ताल, कहा
साहिबगंज : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि सहित अन्य कई मांगों के समर्थन मे राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार से जिले के 200 मनरेगा कर्मी तीन दिनों तक सांकेतिक हड़ताल पर चले गये.
इस दौरान सभी मनरेगा कर्मी कामकाज से अलग रहे.
जिला मनरेगा संघ के अध्यक्ष महताब आलम, सचिव निरंजन ओझा ने बताया कि आठ सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. जिले के 156 रोजगार सेवक 13 बीपीओ, एक लेखापाल, कंप्यूटर सहायक 2, कंप्यूटर ऑपरेटर 9, जेई 9, सहायक अभियंता 6, कर्मी काम से अलग रहे.
श्री ओझा ने बताया कि बुधवार को सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. सदर बीपीओ श्वेता कुमारी ने कही कि इस कार्यालय मे 15 कर्मी है. जो कार्य से अलग रहे हैं. मनरेगा कर्मी के अलग रहने से मंगल दिवस सहित अन्य कार्यो पर भी इसका असर देखने को मिला.