21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ??? ?? ?? ??????? ?????? ?? ??????? ?? ???? ????

महेशपुर से जिप पद पर निर्मला मुर्मू ने रिकॉर्ड से मारी बाजी तीसरे दिन पाकुड़ जिला के 5 जिप पद का परिणाम घोषित……….संवाददातापाकुड़- पंचायत चुनाव 2015 के मतगणना के तीसरे दिन कुल 5 जिला परिषद सदस्य पद के नतीजे घोषित किये गये हैं.जिले में अब तक जिला परिषद पद के लिए हुए घोषित नतीजे में […]

महेशपुर से जिप पद पर निर्मला मुर्मू ने रिकॉर्ड से मारी बाजी तीसरे दिन पाकुड़ जिला के 5 जिप पद का परिणाम घोषित……….संवाददातापाकुड़- पंचायत चुनाव 2015 के मतगणना के तीसरे दिन कुल 5 जिला परिषद सदस्य पद के नतीजे घोषित किये गये हैं.जिले में अब तक जिला परिषद पद के लिए हुए घोषित नतीजे में से सबसे रिकॉर्ड मत से निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 के जिप प्रत्याशी निर्मला मुर्मू ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कुल 18490 मत ला कर अपने निकटतम प्रत्याशी प्रमोदनी हेम्ब्रम को 12205 मत से पराजित किया है. कांग्रेस पार्टी के वर्तमान महिला जिला अध्यक्ष प्रमोदनी हेम्ब्रम ने 6285 मत लाया है. वहीं पाकुड़ प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 से साईमा बीबी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुमताज बेगम को 627 मत से पराजित किया. जबकि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 09 से ताजकेरा बीबी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नूरजहां बीबी को 200 मत से पराजित किया है. वहीं हिरणपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 05 से जिप प्रत्याशी राजेंद्र कुमार भगत ने अपने निकटतम प्रत्याशी गुलशेर आलम को 2040 मत से पराजित किया. जबकि लिट्टीपाड़ा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 02 से जिप प्रत्याशी हसीना खातून ने अपने निकटतम प्रत्याशी सुप्रिया साहा को 6356 मत से पराजित किया है.जिप प्रत्याशियों की सूची……………प्रखंड- महेशपुरनिर्वाचन क्षेत्र संख्या-13फोटो संख्या-13जीते-निर्मला मुर्मूप्राप्त मत-18490हारे-प्रमोदनी हेम्ब्रमप्राप्त मत-6285जीत का अंतर-12205प्रखंड-पाकुड़निर्वाचन क्षेत्र संख्या-08फोटो संख्या-14जीते-साईमा बीबीप्राप्त मत-5092हारे-मुमताज बेगमप्राप्त मत-4465जीत का अंतर-627 निर्वाचन क्षेत्र संख्या-09जीते-ताजकेरा बीबीप्राप्त मत-4206हारे-नूरजहां बीबीप्राप्त मत-4006जीत का अंतर-200प्रखंड-हिरणपुरनिर्वाचन क्षेत्र संख्या-05फोटो संख्या-15जीते-राजेंद्र कुमार भगतप्राप्त मत-6803हारे-गुलशेर आलमप्राप्त मत-4763जीत का अंतर-2040प्रखंड-लिट्टीपाड़ा- निर्वाचन क्षेत्र संख्या-02फोटो संख्या-16जीते-हसीना खातूनप्राप्त मत-11259हारे-सुप्रिया साहाप्राप्त मत-4903जीत का अंतर-6356

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें