साहिबगंज : जिला मुख्यालय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मठिया घोड़माड़ा पुल के आगे शनिवार सुबह 11 बजे भुटभुटिया पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार करमटोला, कोदरजन्ना, महादेवगंज होते हुये भुटभूटिया साहिबगंज की ओर आ रहा था.
इस वाहन में लगभग 20 लोग सवार थे. इसी बीच मठिया के समीप दूसरे वाहन को बचाने में भुटभुटिया चालक अपना संतुलन खो बैठा और मुख्य सड़क पर ही पलटी मार दी. जिससे मो सत्तार 30 वर्ष पिता स्व मो जुम्मन मदनशाही, राजकुमार मंडल पिता महेश मंडल उम्र 20 वर्ष बड़ी कोदरजन्ना, सतीश मंडल उम्र 20 पिता जामुन मंडल बड़ी कोदरजन्ना नया टोला, सतीश कुमार राही उम्र 40 वर्ष पिता वशिष्ठ राय महादेवगंज गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी का पैर व हाथ, पीठ, सर में चोटें लगी हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही नगर थाना के सअनि रामचंद्र प्रसाद, मुफस्सिल थाना के सअनि बी सिंह मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जबकि वाहन को जब्त कर नगर थाना लेते आये. बताया जाता है कि बिना लाइसेंस के चलने वाले इस भुटभुटिया में ज्यादा सवारी रहने के कारण ड्राइवर संतुलन नहीं बना सका. कई लोग भाग गये. जबकि ड्राइवर फरार है. मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.