ओके::उधवा के दरगाडांगा जमादार टोला के लोग आज भी लालटेन युग में जीने काे विवश-अब तक गांव में नहीं पहुंची बिजली प्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दरगाडांगा जमादार टोला गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. लगभग 35 घरों के 300 से अधिक लोग बिजली से वंचित हैं. स्मार्ट फोन के इस आधुनिक युग में गांव के लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है. ग्रामीण बताते हैं कि विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने के कारण इस गांव के बच्चे संध्या में दूसरे गांव में जाकर पढ़ाई करते हैं. ग्रामीणों के अनुसार लगभग दो वर्ष पहले बिजली खंभा व तार लगाया गया था. लेकिन एक भी घर में कनेक्शन नहीं दिया गया और कुछ दिन बाद विद्युत खंबों से तार खोल लिया गया. अब गांव में विद्युत पोल तो है पर तार नहीं लगा है. गांव के कुछ लोग बिजली कनेक्शन के लिये आवेदन भी दे चुके हैं. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण गांव में अभी तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है.क्या कहते हैं ग्रामीण………………..गांव में बिजली कनेक्शन रहने से काफी परेशानी होती है. दूसरे गांव जाकर मोबाइल चार्ज करना पड़ता है.फोटो-01-बेली बेवा, ग्रामीणगांव में बिजली नहीं रहने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी समस्या होती है. विद्युत बहाल हो जाने से स्कूली बच्चों की परेशानी खत्म हो जायेगी.फोटो-02-हसन शेख, ग्रामीणगांव में बिजली नहीं रहने के कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. चोरी की संभावना बढ़ जाती है.फोटो-03-रोहीम शेख, ग्रामीण घरों में बिजली नहीं रहने के कारण घरेलू कार्य प्रभावित होते हैं. प्रशासन को इस समस्या से निजात दिलाने की पहल करनी चाहिए.फोटो-04-अमरूल शेख, ग्रामीणआज के आधुनिक युग में भी ग्रामीण लालटेन युग में जीने को विवश हैं. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. फोटो-05-नाजिर शेख, ग्रामीण क्या कहते हैं पदाधिकारी.गांव में पोल लगाया गया है. जल्द ही विद्युत तार लगा कर गांव में विद्युत आपूर्ति की जायेगी.डेविड हांसदा, कनीय अभियंता
BREAKING NEWS
???::???? ?? ????????? ?????? ???? ?? ??? ?? ?? ?????? ??? ??? ???? ??? ????
ओके::उधवा के दरगाडांगा जमादार टोला के लोग आज भी लालटेन युग में जीने काे विवश-अब तक गांव में नहीं पहुंची बिजली प्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दरगाडांगा जमादार टोला गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. लगभग 35 घरों के 300 से अधिक लोग बिजली से वंचित हैं. स्मार्ट फोन के इस आधुनिक युग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement