मलेरिया से 11 माह 13 की मौत, स्वास्थ्य विभाग बेखबर जिला अस्पताल में मलेरिया का दवा नहीं, मरीज परेशान6 माह से ई माल सूई नहीं, बाहर के मेडिकल से खरीदने को मजबूर है मरीज नगर प्रतिनिधि साहिबगंज जिले में मलेरिया रोग से प्रतिवर्ष दर्जनो लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं फिर भी जिला स्वास्थ्य विभाग को किसी प्रकार की चिंता नहीं है. वर्तमान समय में भी मलेरिया रोग से अपना पांव पसार रखा है वर्तमान समय में जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल सहित सीएचसी में दर्जनों मरीज मलेरिया रोग से पीड़ित ईलाजरत है. जिला अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सदर अस्पताल में पिछले छह माह से मलेरिया रोग से मरीजों को दी जाने वाली सूई उपलब्ध नहीं है जिसके कारण इलाज के लिये भरती मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से ई माल सूई खरीद कर ईलाज करवाना पड़ रहा है. क्या कहते हैं डीएसडीएस डॉ सुरेश प्रसाद ने कहा कि निश्चित तौर पर 6 माह से ई माल जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं है जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है. कौन कौन कब मरे 11 मई 15 को मोनाली बख्शी 5 वर्ष, 20 जुलाई 15 को समिना बीबी 22 वर्ष, 26 जुलाई रीना देवी 20 वर्ष, 4 अगस्त 15 को सागर मरांडी 2 वर्ष, 16 अगस्त 15 को सुनैना मरांडी 4 वर्ष, 23 अगस्त 15 को लक्ष्मी डेढ़ वर्ष, 6 सितंबर 15 को मंजू पहाड़िया 7 वर्ष, 13 अक्तूबर को मोहरा मंडल 16 वर्ष, 16 अक्तूबर 15 को बैजनाथ मरांडी 20 वर्ष, 20 अक्तूबर 15 को सनोती टुडू 10 वर्ष, 10 नंवबर 15 को राजू मुर्मू 3 वर्ष, 24 नवंबर 15 को दिनेश पहाड़िया 7 वर्ष शामिल है.
BREAKING NEWS
??????? ?? 11 ??? 13 ?? ???, ????????? ????? ?????
मलेरिया से 11 माह 13 की मौत, स्वास्थ्य विभाग बेखबर जिला अस्पताल में मलेरिया का दवा नहीं, मरीज परेशान6 माह से ई माल सूई नहीं, बाहर के मेडिकल से खरीदने को मजबूर है मरीज नगर प्रतिनिधि साहिबगंज जिले में मलेरिया रोग से प्रतिवर्ष दर्जनो लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं फिर भी जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement