गुरुओं ने पदाधिकारियों पर लगाया घपले का आरोप
कुंडहित : प्रखंड परिसर में मंगलवार को आयोजित गुरु गोष्ठी काफी हंगामेदार रही. शिक्षकों ने इस दौरान पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाये. गोष्ठी के दौरान पदाधिकारियों द्वारा बुनियादी कार्यक्रम में घपला करने की बात कही गयी. साथ ही कहा कि अचानक बुनियादी कार्यक्रम शुरू कर दिया जाता है.
इसके लिए एक दिन की भी मोहलत नहीं दी जाती है. अचानक फोन पर सूचना दी जाती है कि बुनियादी प्रशिक्षण है. प्रशिक्षण में सिर्फ खानापूर्ति होती है. प्रशिक्षण की राशि लूटी जा रही है. नाश्ते व भोजन का भी प्रबंध नहीं रहता है. मौके पर कृत्यानंद झा, अनंत लाल मंडल, शांतिमय माजी, माधव चंद्र दास, विजय प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.