18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ???? ?? ??????, ???????? ??? ???? ???? ????? ?????? ?????????

जामताड़ा सीएस का तबादला, साहिबगंज में बनें जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी स्थानातंरण के साथ ही जामताड़ा में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल खत्मनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा सिविल सर्जन डा अंबिका प्रसाद मंडल के तबादले के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उपायुक्त से मिलकर अपनी हड़ताल खत्म करने की सूचना दी. सीएस श्री मंडल का तबादला साहिबगंज जिले में जिला कुष्ठ […]

जामताड़ा सीएस का तबादला, साहिबगंज में बनें जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी स्थानातंरण के साथ ही जामताड़ा में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल खत्मनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा सिविल सर्जन डा अंबिका प्रसाद मंडल के तबादले के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उपायुक्त से मिलकर अपनी हड़ताल खत्म करने की सूचना दी. सीएस श्री मंडल का तबादला साहिबगंज जिले में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के रूप में किया गया है. वहीं डाॅ महावीर प्रसाद गोपालिका को जामताडा का सिविल सर्जन बनाया गया है. डा महावीर प्रसाद चाईबासा सिविल सर्जन थे. जामताडा सिविल सर्जन डा अंबिका प्रसाद मंडल की तबादले की खबर मिलते ही स्वास्थ्यकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मिठाइयां बांटी गयीं. 10 नवंबर से स्वास्थ्यकर्मी थे हड़ताल परबताते चलें कि सिविल सर्जन डा अंबिका प्रसाद मंडल के तनाशाह रवैये के कारण पिछले 10 नवंबर से सिविल सर्जन कार्यालय व सदर अस्पताल के कर्मियों ने हड़ताल कर रखी थी. उन लोगों की मांग थी कि जब तक सिविल सर्जन डा अंबिका प्रसाद मंडल का जामताड़ा से तबादला नहीं होता है, तब तक वे लोग कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे. विभाग के कर्मी व अराजपत्रित कर्मचारी की मांग को स्वास्थ्य सचिव ने मान लिया. विवादों से भरा रहा सीएस के कार्यकाल जामताड़ा में सीएस डा अंबिका प्रसाद मंडल का कार्यकाल विवादों से भरा रहा. 07 जुलाई 2015 को योगदान देने के बाद उन पर कई आरोप लगे. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन भी किया गया था. वहीं विभाग के कर्मी को झूठा केस में फंसाने के कारण विभाग के कर्मी ने उनके विरोध अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन किया था. उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद कर्मी ने धरना प्रदर्शन को खत्म किया था. अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महासचिव अर्जुन सिंह ने कहा कि सीएस डा अंबिका प्रसाद मंडल का रवैया शुरू से ही तानाशाह रवैया था. इस कारण विभाग के कर्मी को काम करने में काफी कठिनाई हो रही थी. फोटो: 24 जाम 02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें