Advertisement
पाकुड़, बरहेट में फैला डेंगू दो दिनों में 11 मरीज मिले
साहिबगंज/पाकुड़ : पाकुड़ व बरहेट में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. दो दिनों में कुल 11 मरीज मिले हैं. इस खबर से स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूटने लगे हैं. बता दें कि गुरुवार को पाकुड़ के संग्रामपुर विश्वास टोला में चार लोगों में इस बीमारी के लक्षण मिले थे. शुक्रवार को फिर […]
साहिबगंज/पाकुड़ : पाकुड़ व बरहेट में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. दो दिनों में कुल 11 मरीज मिले हैं. इस खबर से स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूटने लगे हैं. बता दें कि गुरुवार को पाकुड़ के संग्रामपुर विश्वास टोला में चार लोगों में इस बीमारी के लक्षण मिले थे.
शुक्रवार को फिर इसी गांव में पांच नये मरीज डेंगू से पीड़ित हो गये हैं. इसके अलावे बरहेट में दो अन्य मरीज मिले हैं. इन सभी मरीजों के खून में प्लेटलेट की घोर कमी पायी गयी है. बरहेट के दोनों मरीज को इलाज के लिए मालदा भेजा गया. जबकि पाकुड़ के मरीजों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश
इस बीमारी को लेकर ग्रामीणों में भी खौफ है.विभाग द्वारा इसके बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव नहीं करने, सीएचसी में प्रारंभिक तौर पर इलाज की विशेष व्यवस्था नहीं होने को लेकर उनमें आक्रोश भी है.
बता दें कि यहां किसी भी अस्पताल में प्लेटलेट नियंत्रित करने की व्यवस्था नहीं है. न ही इस पर सरकार ने कभी कोई ध्यान दिया. आज स्थिति विकट होती जा रही है, बावजूद इसके ना तो जनप्रतिनिधियों का और न ही विभाग व सरकार इस मसले पर गंभीर हो रही है.
बरहेट में मिले डेंगू के दो नये मरीज
प्रखंड क्षेत्र के दो स्वास्थ्य कर्मी में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. दोनों मरीज एएनएम कौशल्या कुमारी व स्वास्थ्य कर्मी जयप्रकाश ठाकुर बरहेट के रहने वाले हैं. दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में किया जा रहा है. डॉ चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र ने बताया कि दोनों के रक्त में प्लेटलेट्स काफी कम हो गया है.
विश्वासटोला में पांच नये डेंगू के मरीज
सोनाजोडी अस्पताल में इलाजरत पांच और नये मरीज में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. इन मरीजों में जिसमें मासकुरा खातून 11 वर्ष में आईजीएम, आईजीजी पॉजिटीव, मुताकाबेर शेख 42 एनएस 1 एजी पॉजिटीव, डरेमा बीबी 40 एनएस 1 एजी, आईजीएम, आईजीजी पॉजिटीव, खालिदा खातून 22 वर्ष एनएस 1 एजी, आईजीजी पॉजिटीव, नूरनबी शेख 25 वर्ष एनएस 1 एजी पॉजिटीव पाया गया.
क्या कहते हैं डीएस
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके सिंह ने बताया कि सभी मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. इसकी रिपोर्ट मलेरिया विभाग को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement