शुक्रवार को धनतेरस है. इस दिन नये धातु की खरीदारी शुभ मानी जाती है. बदलते परिवेश में लोग धातु के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, वाहन, घर खरीदारी भी विशेष पसंद कर रहे हैं.
ऐसे में बाजार में जम कर धनवर्षा होगी. हां महंगाई जरूर है. लेकिन पिछले पर्वो में जो खरीदारी देखी गयी, इससे नहीं लगता कि धनतेरस में भी महंगाई का असर रहेगा. बाजार भी कमर कस कर ग्राहकों का स्वागत करने को तैयार है.
साहिबगंज : धनतेरस में यदि सोना में खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सोने खरीदने से पहले इसकी शुद्धता की जांच अवश्य करें. गहना या सिक्का खरीदने से पहले ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड हॉलमार्क की जांच करना न भूले. बीआइएस अलग–अलग स्तर के सोने को अलग–अलग हॉलमार्क देता है.