बोरियो : सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र में कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मचारी भागु हरिजन के साथ मारपीट किये जाने के विरोध में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बोरियो थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
उन्होंने काला बिल्ला लगा कर इसकी जमकर भर्त्सना की. पीड़ित कर्मी भागु हरिजन ने कहा कि रविवार को थाना प्रभारी एलबी प्रसाद उसे डाक के पीछे हाइवे से बोरियो थाना ले गये और घंटों लोकअप में बंद कर मारपीट व गाली गलोज की. साथ ही उनपर मोटरसाइकिल चोरी का झूठा आरोप भी लगाया. फिर घंटों बाद उससे बोंड भरवा कर छोड़ दिया गया.
उन्होंने पूरी घटना की सूचना आवेदन के माध्यम से झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सचिव को दे दी है. ज्ञातव्य हो कि बीते दिन 30 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय के मैन गेट से हुइ बाईक चोरी के मामले की बोरियो पुलिस छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भागु हरिजन पर किए गए व्यवहार को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कलवरी उरांव सहित संघ के कर्मचारियें ने थाना प्रभारी के विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर डॉ बीडी मुर्मू, डॉ सुदामा साह, डॉ देवेंद्र कुमार, गीता सिन्हा, अजीत कुमार राय, ललन कुमार, राजेश प्रसाद सिंह, विनोद कुमार साह, बद्री कुमार, योगेंद्र साह, योगेंद्र तांती, दिलीप कुमार लोहडा, गुनमुनी देवी, पूजा कुमारी, जेटका हांसदा, रंजना कुमारी, सरीता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.