बोरियो : प्रखंड में इन दिनों डायरिया रोग ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. बेलटोला, बोरियो बाजार, चांसगांवा व मोती पहाड़ी में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित हैं.
बुधवार को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेलटोला निवासी असरम अंसारी (45), चसगांवा निवासी मरांगमय मुमरू (35), बुढ़न मुमरू (65), बोरियो बाजार निवासी शिवम कुमार (13) समेत कई मरीज भरती हुए हैं. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कलवारी उरांव ने बताया कि डायरिया रोग के इलाज के लिए सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध है.