Advertisement
विस्थापितों ने चार घंटे बंद कराया उत्पादन कार्य
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना क्षेत्र के खादान क्षेत्र के भौड़ाय साइट में बसडीहा के विस्थापितों ने मांगों के समर्थन में चार घंटे तक उत्पादन कार्य को ठप करा दिया. पेयजल, सड़क तथा तालाब में पानी देने की मांग को लेकर दर्जनों विस्थापितों ने खदान क्षेत्र में काम बंद करते हुए प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधान अनपा […]
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना क्षेत्र के खादान क्षेत्र के भौड़ाय साइट में बसडीहा के विस्थापितों ने मांगों के समर्थन में चार घंटे तक उत्पादन कार्य को ठप करा दिया. पेयजल, सड़क तथा तालाब में पानी देने की मांग को लेकर दर्जनों विस्थापितों ने खदान क्षेत्र में काम बंद करते हुए प्रदर्शन किया.
ग्राम प्रधान अनपा किस्कू के नेतृत्व में विस्थापितों ने मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया. खदान क्षेत्र में काम बंद कराने की सूचना पर बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, इसीएल के जीएम ओपी देवेंद्र कुमार नायक, एसके झा, एसए राव यादव, बमबम सिंह पहुंचे. वहीं विस्थापितों की तरफ से अनपा किस्कू, लखन मुर्मू, प्रेमलाल किस्कू, अरुण गोस्वामी, संदीप कुमार, डोमन मोहली शामिल हुये.
सड़क मरम्मत व पानी देने का दिया आश्वासन : इसीएल के पदाधिकारियों में जीएम डीके नायक ने विस्थापितों को बताया कि सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कराया जा रहा है. बोरवेल को ठीक कर विस्थापितों को पानी मुहैया कराया जायेगा. तालाब में जल्द पानी भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.
आश्वासन मिलने पर माने विस्थापित
जीएम श्री नायक के आश्वासन के बाद चार घंटे बाद विस्थापित मान गये और खदान क्षेत्र से हट गये. इसीएल प्रबंधन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद विस्थापितों में हर्ष है.
पांच लाख की हुई क्षति
चार घंटे तक खदान क्षेत्र में उत्पादन कार्य को ठप कराने के कारण इसीएल को पांच लाख की क्षति हुई है. इसकी पुष्टि जीएम जीएम डीके नायक ने की है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement