Advertisement
कोटालपोखर में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
एक गिरफ्तार कोटालपोखर. कोटालपोखर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जीवनपुर में छापेमारी की गयी. जहां पर देसी शराब बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा था. छापेमारी के वक्त […]
एक गिरफ्तार
कोटालपोखर. कोटालपोखर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जीवनपुर में छापेमारी की गयी. जहां पर देसी शराब बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा था. छापेमारी के वक्त शराब बनाने का काम चल रहा था.
जिसमें बहादुर घोष व मनु घोष उक्त काम को कर रहे थे. पुलिस की छापेमारी जब हुई तो बहादुर घोष फरार हो गया. मनु घोष को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के वक्त शराब बनाने में उपयोग किये जाने वाले महुआ, बाखर, पानी भी पुरा फैला हुआ था. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
क्या-क्या हुआ बरामद : थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने बताया कि लगभग 20 लीटर शराब, 3 गैस सिलिंडर, 3 बड़ा चूल्हा, अल्युमिनियम का बड़ा तस्ला लगभग 10 पीस, प्लास्टिक का बड़ा पाइप, बड़ा लाइटर, दो सौ लीटर वाला 5 ड्रम, हरा प्लास्टिक व जारकिन सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है.
जारी रहेगी छापेमारी : थाना क्षेत्र में अवैध धंधे करने वाले के उपर पुलिस की पैनी नजर है. यदि कहीं सूचना मिलती है तो पुलिस अविलंब छापेमारी कर कार्रवाई करेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना कांड संख्या 0/15 के तहत बहादुर घोष मनु यादव के विरुद्ध धारा 272, 273 भादवि 47 ए, 47 एफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है. जबकि बहादुर घोष की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
क्या कहते हैं एसपी
फोटो संख्या-02-एसपी सुनील भास्कर
एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि अवैध कारोबार करने वाले के ऊपर पुलिस के पैनी नजर है. सभी थाना क्षेत्र में कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement