Advertisement
सिर्फ घोषणाओं वाली है रघुवर सरकार
पतना/बरहेट : नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक हेमंत सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र के लक्खीपुर, बड़तल्ला, अठगांवां, केंदुआ आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. श्री सोरेन ने कहा कि गांव स्तर तक लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, शिक्षा की व्यवस्था में सुधार किया जा […]
पतना/बरहेट : नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक हेमंत सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र के लक्खीपुर, बड़तल्ला, अठगांवां, केंदुआ आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. श्री सोरेन ने कहा कि गांव स्तर तक लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, शिक्षा की व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों को विधायक फंड से 5-5 लाख रुपये आवंटित किया गया है. जिससे पंचायत की महत्वपूर्ण कार्य किया जा सके. श्री सोरेन ने कहा कि सूबे की सरकार हर मोर्चे पर फेल है.
सरकार बनने के इतने दिन बाद भी मंत्री के पद खाली हैं. जिससे साफ होता है कि रघुवर सरकार लूट-खसोट करने में लगी हुई है. जनकल्याणकारी योजनाओं में पदाधिकारियों का पीसी बंधा हुआ है. जिसके कारण योजनाओं का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. यह सरकार सिर्फ घोषणा की सरकार है.
लंबी-लंबी घोषणा करने के बाद जब पूरा काम करने का वक्त आता है तो मुख्यमंत्री दूसरे के उपर बेल फोड़ देते हैं. बरहेट प्रतिनिधि के अनुसार विधायक हेमंत सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र के हाथीगढ़, खिजूरखाल, जेठके आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. मौके पर पतना बीडीओ मुकेश कुमार, रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास, जिला अध्यक्ष एसटी राजा, जिला सचिव जोसेफ मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रखंड प्रमुख गोपाल हांसदा, उपप्रमुख जाकिर शेख, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश टुडू, फणिभूषण साहा, महेश साहा, संजय गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement