18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमाज अदा कर दी एक दूजे को बधाई

राजमहल : अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को मुसलिम समुदाय ने त्याग व कुरबानी का पर्व ईद–उल–अजहा (बकरीद) का पर्व धूमधाम से मनाया गया. राजमहल शहर के अकबरी मसजिद में तीन जमात हुआ. सुबह के 8 बजे मौलाना सफाउद्दीन, 8:30 मौलाना वाहब तथा 9 बजे मौलाना मुक्ति मोहम्मद, 8:30 बजे नुरी मसजिद में मौलाना समीम मिसवाही […]

राजमहल : अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को मुसलिम समुदाय ने त्याग कुरबानी का पर्व ईदउलअजहा (बकरीद) का पर्व धूमधाम से मनाया गया. राजमहल शहर के अकबरी मसजिद में तीन जमात हुआ.

सुबह के 8 बजे मौलाना सफाउद्दीन, 8:30 मौलाना वाहब तथा 9 बजे मौलाना मुक्ति मोहम्मद, 8:30 बजे नुरी मसजिद में मौलाना समीम मिसवाही ने नमाज अदा कराया. फुलवरिया स्थित ईद गाह मे सुबह के 8:30 बजे मौलाना अब्दुल खालिद, करबला स्थित ईदगाह में मौलाना एहसान ने नमाज अदा कराया.

लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. इसके उपरांत जानवर (बकरे) की कुरबानी दी गयी. तीनपहाड़ आस पास क्षेत्र में बुधवार को त्याग कुरबानी का पर्व ईदउलअजहा (बकरीद) का पर्व मुसलिम समुदाय ने धूमधाम से मनाया.

तीनपहाड़ स्थित नूरी जामी मसजिद में मौलाना कारी बदरे जमाल साहब तथा गौसिया जामी मसजिद में दो जमात में नमाज बदा कराया गया. सुबह के 8 बजे मौलाना कारी कमरूल हक रिजवी तथा 8:30 बजे मौलाना दाउद ने नमाज अदा कराया. इसके उपरांत जानवर (बकरे) का कुरबानी दी गयी.

तालझारी : बुधवार को थाना क्षेत्र में बकरीद का पर्व मुसलिम समुदायों ने धूमधाम से मनाया. बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु तीनपहाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी सुबेदार सिंह शस्त्र बलों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते रहे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बकरीद के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर प्रशासन की ओर क्षेत्र के संवेदनशील असंवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें