साहिबगंज : ईद–उल–अजहा (बकरीद) की तैयारी पूरी हो गयी है. इस पर्व में मुसलिम समुदाय के लोग विशेष तौर पर कुरबानी देते हैं. इसमें जम कर बकरे की बिक्री होती है. साहिबगंज के विभिन्न हाटों में बकरा खरीदने के लिए मंगलवार को लोगों का तांता लगा रहा.
चार हजार से 13 हजार रुपये तक के बकरे की बिक्री हुई. कुलीपाड़ा मसजिद के पेश इमाम हाफिज अबरार हुसैन ने बताया कि ईद–उल–अजहा पर्व हमें कुरबानी की सीख देता है. इसी माह हाजी हज के अरकान पूरा करते हैं. यह त्योहार हमें हजरत इब्राहिम अलैय हिस्सलाम एवं उनके साहब जादे हजरत इस्माइल अलैय हिस्सलाम की अजीम कुरबानी को याद दिलाता है.