30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिकने से बचीं तीन युवतियां

साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से रेल थाना पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से तीन नाबालिग लड़की को छुड़ाया. वहीं रेल पुलिस ने गिरोह की सदस्या मरांगकुडी बास्की को गिरफ्तार कर बोरियो थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. रेल थाना पुलिस के अनुसार मुहल्ले के जेठा मुर्मू ने […]

साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से रेल थाना पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से तीन नाबालिग लड़की को छुड़ाया. वहीं रेल पुलिस ने गिरोह की सदस्या मरांगकुडी बास्की को गिरफ्तार कर बोरियो थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.

रेल थाना पुलिस के अनुसार मुहल्ले के जेठा मुर्मू ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला बोरियो प्रखंड के बीरबल कांदर की 14 वर्षीय ललिता मरांडी, बांझी बाजार टोला की मोनिका मुर्मू व बड़ा पांगडो की सविता सोरेन को दिल्ली में काम का प्रलोभन देकर ले जा रही है. इस पर रेल थाना प्रभारी अकबर अली खान सदल बल के साथ छापेमारी कर तीनों लड़की व अधेड़ महिला मरांगकुडी बास्की को थाना ले आये. पुलिस ने बताया कि जेठा मुर्मू बरामद हुई युवती मोनिका मुर्मू का रिश्तेदार है और मोनिका के पिता विरेंद्र मुर्मू ने देर शाम तक मोनिका के घर नहीं होने के कारण उसे साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर मोनिका को ढूंढ़ने के लिये कहा था. रेल थाना पुलिस ने बरामद हुई लड़कियों को उसके परिजनों तक पहुंचाने के लिये किशोर न्यास बोर्ड को सुपुर्द कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें