राजमहल : नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के मॉ दुर्गा के पूजा पंडालो व मंदिरो में मॉ महागौरी दुर्गा का पूजा अर्चना धुमधाम से की गयी.
वहीं अनुमंडल मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर मंडई स्थित मां पगली दुर्गा मंदिर आस्था का केंद्र बनी हइरु है. यहां दुर्गा पूजा को लेकर हजारों की भीड़ जुटती है.
अष्टमी को भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वर्ष 1970 से कॉजीगांव के पुरोहित पंडित स्वप्न अवस्थी प्रति दिन विधि विधान से मां की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं.मां पगली दुर्गा मंदिर का इतिहास करीब 250 वर्ष पुरानी बतायी जाती है.