बरहरवा : बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ के इमली गाछी के समीप रविवार की देर शाम शिवगादी जा रहे कांवरियों से लदा टाटा मैजिक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक कांवरिया की मौत और दर्जन भर कांवरिया घायल हो गये.
मिली जानकारी के मुताबिक फरक्का गंगा घाट से जल लेकर कांवरियों का जत्था शिवगादी जा रहा था. तभी टाटा मैजिक अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गया जिसमें फरक्का थाना क्षेत्र के ग्राम चौकी निवासी मंगल घोष (26) पिता लाटु घोष की मौत मौके पर ही हो गयी.
जबकि बच्चु घोष (30) पिता कन्हाई घोष रघुनाथ पुर मुर्शीदाबाद, नारायण हलदार (22) पिता विष्णुदेव हलदार रघुनाथपुर मुर्शीदाबाद, विफल घोष (22) पिता भादु घोष थाना फरक्का, ग्राम चौकी के बताये जाते है. घायलों का इलाज अन्य कांवरियों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में कराया गया. जहां डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र ने घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद छोड़ दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. कांवरियों की टोली शिवगादी आते हैं जलार्पण करने.