साहिबगंज : तालझारी प्रखंड के मयूर कोलापहाड़ व बड़ा दुर्गापूर के दर्जनों पहाड़ियों ने गुरुवार को जिला समाहरणालय में उपायुक्त ए मुथू कुमार को पत्र सौंपा. इसका नेतृत्व पहाड़िया विकास समन्वय समिति के जिला संयोजक जुबेल मालतो ने किया.
उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड बनाने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा गया है. इसमें लिखा गया है कि पहाड़िया आदिम जनजाति समुदाय का प्रतीक है. इस जनजाति के लोग खेती, मजदूरी, बांस, लकड़ी बेच कर घर चलाते हैं.
ऐसे में अंत्योदय योजना का लाभ इस जाति के लोगों को मिलना चाहिए. मौके पर सुदुरु पहाड़िया, मैसा पहाड़िया, देवा पहाड़िया, मैसी पहाड़िन, सुंदरी पहाड़िन, देवी पहाड़िन, बड़ी सूरजी पहाड़िन, छोटी सुरजी पहाड़िन, सोमरा पहाड़िया, श्यामा पहाड़िया समेत दर्जनों पहाड़िया उपस्थित थे.