23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट से खफा आदिवासी एकजुट

पतना : प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर पंचायत अंतर्गत लगनेवाली सोमवारी हाट में शराब पीने के क्रम में खतौड़ी पाड़ा व मयुरझुटी गांव के कुछ ग्रामीणों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. झगड़ा सुलझाने गये लोगों के साथ भी मार-पीट भी की, जिससे हाट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही […]

पतना : प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर पंचायत अंतर्गत लगनेवाली सोमवारी हाट में शराब पीने के क्रम में खतौड़ी पाड़ा व मयुरझुटी गांव के कुछ ग्रामीणों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. झगड़ा सुलझाने गये लोगों के साथ भी मार-पीट भी की, जिससे हाट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया.
उक्त मामले को लेकर मंगलवार की सुबह रांगा थाना क्षेत्र के मयुरझुटी व विजयपुर के आदिवासी ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ डुगडुगी पीटते हुए जमा हो गये और खेतौड़ी पाड़ा का चक्कर लगाकर हाट परिसर के समीप बैठ गये. मामले की सूचना मिलते ही रांगा थाना प्रभारी ओक सिंह मौके पर पहुंचकर आदिवासी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. मामले को बिगड़ता देख बरहरवा थाना पुलिस, पतना सीओ मुकेश कुमार व बरहरवा बीडीओ मो आबिद हुसैन भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया किंतु ग्रामीण नहीं माने. आदिवासी ग्रामीणों का कहना था की खतौड़ी पाड़ा के ग्रामीण बुरी तरह मार-पीट किये हैं, जिनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.
लगभग तीन घंटे तक चले मान-मनोव्वल के बाद डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. जिसमें दोनों पक्षों के पांच-पांच लोग को बुलाकर समझौता करवाया साथ ही इस प्रकार की आगे घटना न दोहराने को लेकर बांड भरवाया. मौके पर बीएओ गुलाब सिंह, सीआइ निरंजन रजक, धरमपुर मुखिया सनातन मुमरू, चांदु सोरेन, अजीत साह, निलेश महतो, अशगर अंसारी, शिवनाथ साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
मॉडल विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न
बरहेट : प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्थित मॉडल विद्यालय में कक्षा षष्ठ में नामांकन के लिये प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 49 के स्थान पर कुल 40 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए.
मौके पर परीक्षा में केंद्राधीक्षक के रूप में विनोद कुमार साह, वीक्षक राकेश पांडे, सुनीता कुमारी, शिव कुमार, किरण कुमारी, कुशमा वास्की की देख-रेख में परीक्षा लिया गया. आयोजित परीक्षा के मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रघुनाथ दास के अलावे सुरक्षा में सअनि सीताराम सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें