साहिबगंज–गोविंदपुर हाइवे के विस्थापितों ने एसी से की शिकायत
साहिबगंज : साहिबगंज–गोविंदपुर के बीच बन रही एडीबी सड़क के लिये अधिग्रहीत की गयी जमीन के दर्जनों विस्थापित ग्रामीणों ने एसी से मिलकर मुआवजा राशि की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
बोरियो प्रखंड के बांझी पहाड़पुर पंचायत के ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि पंचायत सेवक रंजीत कुमार के द्वारा काम कराने के बदले ग्रामीणों से पैसा की मांग की जाती है. ग्रामीण बब्लू टुडू , बघरा टुडू, छारो टुडू, जुगरू टुडू ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर हमारी जमीन अधिग्रहीत कर ली गयी है.
लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. सड़क के लिये जमीन मापी में पंचायत सेवक द्वारा अनियमितता बरता जा रहा है. ग्रामीणों की बात सुन कर एसी त्रिवेणी कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.