17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोगनाडीह पर केंद्रित जिला प्रशासन

30 जून को सीएम करेंगे 100 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण साहिबगंज : मुख्यमंत्री रघुवर दास के दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. यह बतें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि 600 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी, आरइओ, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सड़क निर्माण के तहत […]

30 जून को सीएम करेंगे 100 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण

साहिबगंज : मुख्यमंत्री रघुवर दास के दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. यह बतें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि 600 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी, आरइओ, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सड़क निर्माण के तहत कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे.

47.59 करोड़ की योजनाओं का उदघटन, 87.32 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. समाज कल्याण विभाग की ओर से 119 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 35.70 लाख रुपये का चेक, लक्ष्मी लाडली योजना के लाभुकों के बीच 12.06 लाख का चेक वितरण करेंगे. कृषि विभाग की ओर से 85 किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण करेंगे. प्रधानी पट्टा, वन अधिकार पट्टा, सिदो कान्हू के 15 वंशजों के बीच 1.93 करोड़ की लागत से आवास योजना व परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

बरहेट : हूल दिवस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन के तैयारी को लेकर शनिवार को उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह व एसपी सुनील भास्कर ने भोगनाडीह पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

उपायुक्त ने स्टेडियम परिसर में लगने वाले सरकारी विभिन्न विभागों के स्टॉल, दर्शकों के लिये बनाये जा रहे वाटर प्रूफ पंडाल, मंच स्थल, प्रतिमा स्थल, सिदो-कान्हू स्टेडियम, पंचायत मंडप आदि में चल रहे तैयारी का निरीक्षण किया. पेयजल के लिये पीएचडी विभाग द्वारा किये गये व्यवस्था की भी जानकारी ली. एसपी ने मंच स्थल के चारों ओर तैनात किये जाने वाले अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैयारी का जायजा लिया.

एसपी ने बताया कि पंचकठिया से भोगनाडीह तक पूरे सड़क में जगह-जगह सुरक्षा कर्मी तैनात किये जायेंगे. दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी मंच के चारों ओर तैनात रहेंगे. मौके पर उपविकास आयुक्त प्रेमकांत झा, एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, बीडीओ राजीव कुमार, सीएस बी मरांडी मौजूद थे.

साहिबगंज : बरहेट के भोगनाडीह में 30 जून को हूल दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का मुकम्मल इंतजाम किया गया है. ज्ञात हो कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास रहेंगे.

एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि सुरक्षा के उत्तम व्यवस्था के दृष्टिकोण से पंचकठिया से लेकर भोगनाडीह तक आठ कंपनी पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा एसपी ने विभिन्न जिलों से आये 300 पुलिस पदाधिकारी व सश बल व 150 लाठी बल को भी तैनात किया जायेगा. जबकि जिले में पदस्थापित 300 पुलिस बल को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जायेगा.

आजसू कार्यकर्ता हूल दिवस पर निकालेंगे बाइक रैली

बरहरवा . आजसू पार्टी के कार्यालय में शनिवार को किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष देव नारायण पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान हूल दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही पंचकठिया से भोगनाडीह तक आजसू कार्यकर्ता ने मोटरसाइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया. इस अवसर पर जिल महासचिव विश्वजीत शर्मा, रंजीत रविदास, दिनेश रमानी, मुकेश कुमार, धर्मेद्र आदि थे.

उधवा : प्रखंड स्थित मोहनपुर पंचायत भवन में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है. तैयारी को लेकर शनिवार को उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. कार्यक्रम को लेकर पंचायत भवन का रंग-रोगन सहित अन्य कार्य किया जा रहा है. जबकि पंचायत भवन के बाहर पंडाल लगाया जा रहा है.

इस दौरान उपायुक्त ने पतौड़ा झील का भी दौरा किया एवं भवन के रंग-रोगन कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास करीब 11:30 बजे मोहनपुर पंचायत भवन में जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसके बाद दोपहर 01:30 बजे पतौड़ा झील पहुंचेंगे और वहीं डिनर करेंगे. मौके पर उपविकास आयुक्त प्रेमकांत झा, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा, पुलिस इंस्पेक्टर जेपी सिंह, बीडीओ विजय कुमार, अंचलाधिकारी यामुन रविदास, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें