बरहरवा : बीएसके कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रघुनंदन राम ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम को पत्र लिख कर बताया कि महाविद्यालय में लगभग पांच हजार से अधिक छात्र–छात्राएं नामांकित हैं.
इसके अलावा यह क्षेत्र अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक बहुल है. इसे ध्यान में रखते हुए पीजी में पढ़ाई की व्यवस्था शुरू करने को लेकर राजभवन व विश्वविद्यालय से अनुशंसा करने की मांग की है.
अभाविप कार्यालय का हुआ उदघाटन: पतना.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहरवा इकाई ने गुरुवार को कॉलेज रोड स्थित परिषद कार्यालय का उदघाटन प्रदेश संगठन मंत्री सुमन कुमार ने फीता काटकर किया. इस दौरान श्री कुमार ने परिषद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के समीप कार्यालय खुलने से छात्र–छात्राओं को मूलभूत सुविधा प्राप्त होगी. मौके पर प्रो राजकिशोर सिंह, प्रो विवेका राय, मिथुन पांडेय, दुर्गेश सिंह, साहेब हांसदा, धर्मेद्र कुमार आदि शामिल थे.