साहिबगंज : पांच दिनों से अनशन पर डटे ठेला चालक संघ का अनशन मंगलवार को डीएसपी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. डीसी ए मुथु कुमार के निर्देश पर अनशनकारियों से मिलने डीएसपी पहुंचे और आश्वासन देकर उन्हें जूस पिलाया.
पांच दिनों से अनशन पर रहने के कारण संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव व मनोज कुमार गोंड की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गयी थी. सुबह 11 बजे सीएस डॉ विनोद कुमार, डॉ एके झा ने पहुंचकर उनका स्वास्थ्य जांच किया. इसके बाद अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी.
इसपर भी अनशनकारी नहीं माने, जिसकी सूचना डीसी को दी गयी. डीसी के निर्देश पर अनशन स्थल पर मंगलवार की संध्या चार बजे सदर डीएसपी शशिभूषण ने वार्ता करने के बाद अनशनकारियों को जूस पिलाकर समाप्त कराया. डीएसपी शशिभूषण ने स्वास्थ्य जांच के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा.
अनशन तोड़ने के बाद संघ के अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि डीएसपी ने हमें आश्वासन दिया कि 30 सितंबर को होने वाले नप बोर्ड की बैठक मे स्वयं उपस्थित होकर संघ की मांग को रख कर समस्या का समाधान कराया जायेगा.
इसी आश्वासन पर हमलोगों ने अनशन तोड़ा है. मौके पर नप के कार्यपालक दंडाधिकारी परमानंद बशील कुमार डांग , जिप सदस्य कृष्णा महतो, थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह, सीके तिवारी, अभिक्रामं सिंह, जिला रिक्शा चालक संघ के महासचिव रामजी सिंह, सहित सैकड़ों ठेला व रिक्शा चालक उपस्थित थे.अनशन के पूर्व सभी लोग आंदोलनकारी को कंधे पर उठा कर जीप में बैठाया. जहां अस्पताल मे उनका ईलाज चल रहा है.