Advertisement
चूहा पहाड़ क्रशर लूटकांड का परदाफाश
साहिबगंज : चूहा पहाड़ क्रशर लूटकांड में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट कांड के तीन आरोपित को देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गुरुवार को एसपी सुनील भास्कर ने जिरवाबाड़ी ओपी में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना पर मिर्जाचौकी […]
साहिबगंज : चूहा पहाड़ क्रशर लूटकांड में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट कांड के तीन आरोपित को देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को एसपी सुनील भास्कर ने जिरवाबाड़ी ओपी में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना पर मिर्जाचौकी पुलिस ने छोटी कोदरजन्ना के रहने वाला मो बेलाल उर्फ बिल्ला व शेख पप्पू को एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों ने क्रशर लूटकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
निशानदेही पर हुई लालबथानी में छापेमारी : दोनों आरोपितों की निशानदेही पर लूट कांड में शामिल लालबथानी में मो कासिम के घर पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में मो कासिम के घर से भी एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस मुफस्सिल थाना पुलिस ने बरामद किया. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी.
तीनों एक गिरोह संचालन कर आये दिन क्रशर मालिकों से रंगदारी वसूलते हैं. इस मामले में बीते दिनों सिन्हा कंस्ट्रक्शन के दिलीप कुमार ने लूट कांड की प्राथमिकी मिर्जाचौकी थाना में दर्ज करायी थी. इस मामले में उनसे 36 हजार रुपये व मोबाइल अपराधियों ने हथियार के दम पर लूट लिया था. इस मौके पर डीएसपी चंद्रमोहन झा, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी ¬षिकेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी उमेश राम व अन्य उपस्थित थे.
प्रधान विजय हांसदा पर बेलाल ने चलायी थी गोली
एसपी ने बताया कि भवानीचौकी के ग्राम प्रधान विजय हांसदा पर हुए जानलेवा हमला में बेलाल ने गोली चलायी थी. इसमें ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं शेख पप्पू भी इस वारदात में शामिल था. इसके अलावा पुलिस पर हमला करने के मामले में भी दोनों अभियुक्त है. उन्होंने बताया कि दोनों पर जिरवाबाड़ी ओपी में कांड संख्या 89/14 व मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 124/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement