कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के गुमानी नदी के किनारे बैरेज चौक श्रीकुंड के समीप लावारिस अवस्था में पड़े लकड़ी के 19 सिल्ली को पुलिस ने जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में भारी संख्या में कीमती लकड़ी की तस्करी माफियाओं द्वारा की जाने की सूचना राजमहल डीएसपी विजय आशीष कुजुर को मिली थी. इसके बाद डीएसपी श्री कुजुर ने थाना प्रभारी व पुलिस इंस्पेक्टर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
बुधवार की देर शाम पुलिस इंस्पेक्टर पीएन तिवारी व कोटालपोखर थाना प्रभारी अशोक कुमार सदल–बल बैरेज चौक श्रीकुंड पहुंचे व छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को गुमानी नदी के किनारे लावारिस अवस्था में कुल 19 आम के सिल्ली पड़े मिले.
पुलिस ने लकड़ी सिल्ली को जब्त कर स्थानीय ग्रामीणों के जिम्मे सौंप दिया. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इसके बाद एफआइआर दर्ज किया जायेगा.