बरहरवा : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम आदमी के हितों पर लगातार कुठाराघात कर रही है.
केंद्र सरकार ने अबतक न तो देश की सीमा को सुरक्षित रखा है और न ही आम आदमी को.
श्री ओझा शनिवार को बरहरवा में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान कांग्रेस की गठबंधन सरकार प्रदेश को अराजक स्थिति में ले जा रही है. संताल परगना बिजली संकट से जूझ रहा है. झारखंड विशेष राज्य का दर्जा के लिए सभी आहर्ता पूरी करता है, लेकिन केंद्र सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है.
भाजपा ही इस देश व प्रदेश में ईमानदार विकल्प ला सकती है. उन्होंने कहा कि बिंदुधाम मंदिर में हुई प्रतिमा चोरी मामले में अब तक पुलिस द्वारा वास्तविक प्रतिमा बरामद नहीं किया जाना सोचनीय विषय है. प्रशासन को अविलंब कठोर कदम उठाना चाहिए.