– सकरी में गंगा से पानी लिफ्ट कर होगी आपूर्ति- इस योजना से 1.50 लाख लोग होंगे लाभान्वित – 155 करोड़ की राशि होगी इस योजना पर खर्च – तीन साल में पूरी होगी योजना संवाददाता, साहिबगंजगरमी के महीने में गिरते जलस्तर के साथ पानी में हानिकारक तत्वों की मौजूदगी ने जिले वासियों की चिंता बढ़ा कर रख दी है. शहरी क्षेत्र में जल की सुलभ उपलब्धता को लेकर विभागीय स्तर पर सकरी में गंगा से पानी लिफ्ट कर आपूर्ति करने की एक योजना का काम चल रहा है. दूसरी मेगा विलेज वाटर सप्लाइ स्कीम के लिए रांची में टेंडर हो चुका है. इस योजना में कुल 155 करोड़ की राशि खर्च होगी. इससे जिले के कुल 58 गांवों की 1.50 लाख की आबादी लाभान्वित होगी. यह योजना शुरू होने पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 58 मोहल्लों व गांवों में आर्सेनिक व फ्लोराइड युक्त पानी से मुक्ति मिलेगी. पानी में फ्लोराइड व आर्सेनिक जिले में जब विभिन्न कुआं एवं चापानलों के पानी के नमूने की जांच की गयी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. जिले भर के 469 नमूनों में आर्सेनिक व फ्लोराइड की मात्रा मानक से ज्यादा पायी गयी. गंगा के किनारे बसे शहरी क्षेत्र जैसे साहिबगंज, राजमहल, उधवा, मंडरो के मोहल्लों एवं गांवों में आर्सेनिक की मात्रा 1.05 पीपीएफ से ज्यादा मिली. वहीं बरहेट व तालझारी में फ्लोराइड की मात्रा 1.05 पीपीएफ से ज्यादा थी. नमूनों की जांच के बाद विभागीय स्तर पर इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. सकरी में पहले से ही गुजरात की एक कंपनी गंगा से पानी लिफ्ट कर शहरी क्षेत्र में आपूर्ति करने की योजना पर काम कर रही है. इसके अलावा दूसरी योजना मेगा विलेज वाटर सप्लाइ स्कीम के लिए पिछले वर्ष रांची में टेंडर हुआ. इस योजना से साहिबगंज के 16 गांवों, राजमहल के 28 गांवों तथा बरहेट के 14 गांवों में शुद्ध पानी मुहैया कराना निश्चित किया गया है.
ओके….. 58 मोहल्लों व गांवों में आर्सेनिक व फ्लोराइड युक्त पानी से मिलेगी मुक्ति
– सकरी में गंगा से पानी लिफ्ट कर होगी आपूर्ति- इस योजना से 1.50 लाख लोग होंगे लाभान्वित – 155 करोड़ की राशि होगी इस योजना पर खर्च – तीन साल में पूरी होगी योजना संवाददाता, साहिबगंजगरमी के महीने में गिरते जलस्तर के साथ पानी में हानिकारक तत्वों की मौजूदगी ने जिले वासियों की चिंता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement