साहिबगंज : जिला मुख्यालय में पूर्वी फाटक, कॉलेज रोड, कृष्णा नगर, गुल्ली भट्ठा, यद्दू मोड, रसूलपुर दहला, गोड़ाबाडी हटिया, बघवा कुआं, शांति नगर, कमल टोला, बड़ा पंचगढ़, तालबन्ना व जिरवाबाड़ी मुहल्ले में भगवान गणोश की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
सोमवार की सुबह पूजा पंडाल में पट खुलने से पूजा–अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शहर के पूर्वी रेलवे फाटक स्थित भगत सिंह चौक के निकट नवीन कला मंदिर में बड़ी गणोश पूजा समिति की ओर से 17 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण सखूआ पत्ता से किया गया है.
इसे देखने के लिए शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वहीं मेला आयोजन में बड़ी गणोश पूजा समिति के गोविंद पासवान, मनीष कुमार, श्याम पासवान, सुरेंद्र पासवान, चंदन गुप्ता, विनोद पासवान पूजा को शांति पूर्वक कराने में लगे है.
गोडाबाडी हटिया गणोश पूजा समिति की ओर से चित्रकार श्याम विश्वकर्मा के द्वारा बुंदिया से प्रतिमा का निर्माण किया गया है. यहां समिति के जितु सिंह, शैलेश पासवान, शंभु राय, विकास वर्मा, रवि कुमार, राजेश साह, ओम प्रकाश साह सहित कई सदस्य लगे हुए हैं.
गुल्ली भट्ठा में बने 10 भुजा के गणपति लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इधर, पूजा स्थलों पर चाट–पकौड़े व खिलौनों की दुकानें सजायी गयी है. मंडरो प्रतिनिधि के अनुसार मिर्जाचौकी में भी भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी. यहां पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.