संवाददाता, साहिबगंजअनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पांडे व सहायक चंद्रशेखर सिन्हा के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया है. इनलोगों के खिलाफ गंगा बिहार पार्क निवासी रिंकू कुमारी ने बोरियो जिरवाबाड़ी थाना में कांड सं -338/14 दर्ज कराया था. दोनों पर षड्यंत्र के तहत अमानत में खयानत करने का आरोप लगाया था. रिंकू कुमारी ने प्राथमिकी में बताया था कि उसका पति हेमंत कुमार उनके कार्यालय में लिपिक पद पर कार्य करते थे. आरोपित उनके पति को प्रताडि़त किया करते थे. संचिका गायब करने का दवाब बनाया गया, लेकिन हेमंत ने संचिका गायब नहीं की, तो दोनों ने हेमंत के खिलाफ जिरवाबाड़ी थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया गया. इस मुकदमे मे हेमंत का एक लाख रुपये खर्च हुआ. जब हेमंत ने एक सितंबर 2014 को अपने पैसे की मांग जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पांडे, सहायक चंद्रशेखर से की तो उन लोगों ने हेमंत को बिना भुगतान किये विरमित कर दिया. इस मामले के अनुसंधानकर्ता ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिये न्यायालय से अनुरोध किया. इसके बाद न्यायालय में आइओ के आवेदन पर वारंट निर्गत किया गया है.
BREAKING NEWS
डीएसइ व सहायक पर गैर जमानतीय वारंट जारी
संवाददाता, साहिबगंजअनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पांडे व सहायक चंद्रशेखर सिन्हा के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया है. इनलोगों के खिलाफ गंगा बिहार पार्क निवासी रिंकू कुमारी ने बोरियो जिरवाबाड़ी थाना में कांड सं -338/14 दर्ज कराया था. दोनों पर षड्यंत्र के तहत अमानत में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement